इंस्टिट्यूट ले रोज़ी (Institut Le Rosey) दुनिया का सबसे महंगा स्कूल है
यह स्कूल स्विट्जरलैंड में स्थित है और इस स्कूल में लगभग 420-430 बच्चे पढ़ते हैं
इस स्कूल में 50 से ज्यादा देशों के बच्चे पढ़ाई के लिए आते हैं
इस स्कूल की फीस भरना हर किसी के बस की बात नहीं है
यहां साल की फीस की बात करें तो यह CHf 1,25,000 यानी करीब 1.1 करोड़ रुपये है
इस स्कूल के सर्दी और गर्मी के दो अलग अलग जगहों पर 2 अलग अलग कैंपस हैं
इंस्टीट्यूट ले रोज़ी के प्रसिद्ध पूर्व छात्रों में बेल्जियम के राजा अल्बर्ट द्वितीय, ईरान के शाह, मोनाको के राजकुमार रेनियर और मिस्र के राजा फ़ारूक शामिल हैं