वह मंदिर, जहां रोते हैं देवता
देवी कामख्या मंदिर की जैसे ही बिहार का यह मंदिर बेहद मशहूर है, तंत्र साधना के लिए।
बिहार के बक्सर में स्तिथ है यह मंदिर।
यह मंदिर देवी त्रिपुर सुंदरी का है, मंदिर से जुड़े बहुत किस्से है जिसे कोई सुलझा नहीं पाया है।
इस मंदिर की स्थापना भवानी मिश्र नाम के एक तांत्रिक ने की थी।
इसका निर्माण करीब 400 साल पहले हुआ था, बक्सर के लोग त्रिपुर सुंदरी मंदिर को माताबाड़ी भी कहते हैं।
नॉर्थ ईस्ट के राज्य त्रिपुरा का नाम मां त्रिपुर सुंदरी के नाम पर है।
दरी के नाम पर है। देवी को त्रिपुर सुदंरी इसलिए कहते, क्योंकि तीनों लोकों में उनसे सुंदर
कोई नहीं।
देर रात में मंदिर परिसर से आवाजें आनी शुरू हो जाती हैं, यह आवाजें देवी मां की प्रतिमाओं के आपस में बात करने से आती है।
मंदिर से रोने की आवाजें भी आती हैं और ये आवाजें देवताओं के रोने की होती है।