ऑटिज्म एक मेंटल डिसऑर्डर है।

Pic Credit: Pinterest

ये बीमारी बच्चों से लेकर बड़ों तक हो सकती है।  

इस बीमारी का नाम है  Autism Spectrum Disorder (ASD)

इस बीमारी में बच्चों में कुछ कमियां दिखने लगती है। 

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बच्चा इस बीमारी में ज्यादा गुस्सा करना , बात ना मानना, कुछ भी चीजें उठाकर फैंकने लगता है।  

इसका इलाज फिलहाल  साइंस के पास भी नहीं है ।  

अलग-अलग थेरेपी के जरिए उनकी मदद की जा सकती है। 

 9 महीने की उम्र में अपने नाम को अगर बच्चा न पहचाने और नाम सुनकर भी जवाब न दे, ये भी इसका एक लक्षण है।  

1.5 साल की उम्र में घर या बाहर बच्चों के लिए इंट्रेस्ट वाली चीज पर बिल्कुल भी रिएक्ट न करना। 

अगर बच्चों में ऐसा बिहैवियर दिखे तो तुरंत सावधान हो जाना चाहिए।