सबसे जहरीला सांप, जो एक बार में ले सकता है 100 लोगों की जान
जब भी हम दुनिया के सबसे जहरीले सांपों की बात करते हैं, तो सबसे पहले दिमाग में कोबरा और क्रेट का नाम आता है।
हालांकि, इन दोनों से भी ज्यादा जहरीला सांप एक ऐसा भी है, जिसे देखकर ही लोगों की हालत खराब हो जाती है।
यहां हम इनलैंड ताइपन की बात कर रहे हैं, जो ज्यादातर साउथ ऑस्ट्रेलिया और क्वींसलैंड के दलदली इलाकों में पाया जाता है।
यह सांप एक बार में ही जितना जहर छोड़ता है, उससे 100 लोगों की मौत हो सकती है।
इसके बारे में कहा जाता है कि जब इसे खतरा महसूस होता है, तो यह S आकार में बदल जाता है
ये इंसानों से बहुत दूर रहते हैं और इंसानों के संपर्क में न आने की पूरी कोशिश करते हैं, क्योंकि ये बहुत शर्मीले भी होते हैं।
इसके बारे में कहा जाता है कि इसने अभी तक कुछ ही लोगों को काटा है,
लेकिन समय रहते इलाज मिल जाने की वजह से सभी की जान बच गई है।
बालों की वजह से लड़के को स्कूल से निकाला जा रहा है, वो बाल नहीं कटवा सकता