पति-पत्नी की वो खोज जो कैंसर के मरीजों के लिए बन गई वरदान

126 साल पहले पति-पत्नी की एक खोज ने कैंसर के इलाज का रास्ता खोल दिया था

उनकी इस खोज के लिए उन्हें नोबेल प्राइज से सम्मानित किया गया

पोलैंड में दिसंबर 1898 में मैरी क्यूरी और उनके पति पियरे क्यूरी ने रेडियम की खोज की थी

19वीं सदी में रेडियम का इस्तेमाल मेडिकल फील्ड में होना शुरू हो गया

साइंटिस्ट को पता चला कि रेडियनम के अंदर कैंसर का इलाज करने की खूबी है

कई रिसर्च में पाया गया कि रेडिएशन थैरेपी से कैंसर का इलाज किया जा सकता है

इससे निकलने वाला रेडिएशन कैंसर को खत्म और उसे फैलने से रोका जा सकता है