भारत की वो ट्रेन, जो चलती है तो कांपती है धरती

Credit: Social Media

सुपर वासुकी जब 295 कोचों के साथ ट्रैक पर दौड़ती है तो उसकी गति से धरती कांपने लगती है।

भारत की सबसे लंबी ट्रेन सुपर वासुकी है, सुपर वासुकी में 295 डिब्बे हैं।

सुपर वासुकी एक मालगाड़ी है, यह ट्रेन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत आती है।

सुपर वासुकी ट्रेन इतनी ताकतवर है कि इसमें छह इंजन लगे हैं.

यह कुल 27,000 टन कोयले के साथ छत्तीसगढ़ के कोरबा से रवाना होती है।

और नागपुर के राजनांदगांव तक अपनी दूरी तय करती है

सुपर वासुकी ट्रेन लगभग 3.5 किलोमीटर लंबी है

जहां आम मालगाड़ी औसतन 23.60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है.

जबकि सुपर वासुकी की स्पीड इससे कहीं ज्यादा है.

जब सुपर वासुकी अपनी पूरी क्षमता के साथ ट्रैक पर दौड़ता है तो आसपास की जमीन कांपने लगती है.