भयानक हादसा, लोगों से भरी 2 बसें नदी में बहीं
भारत के पड़ोसी देश नेपाल में आज बड़ा हादसा हो गया।
सुबह करीब साढ़े तीन बजे नेशनल हाईवे पर लैंड स्लाइड होने से 2 बसें त्रिशूली नदी में बह गईं।
दोनों बसों में 60 से ज्यादा यात्री सवार थे, जिनमें से 7 के शव बरामद कर लिए गए हैं।
50 से ज्यादा लापता हैं। पुलिस-सेना और एनडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक भावेश रिमल फोर्स के साथ मौके पर मौजूद हैं
लेकिन भारी बारिश के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
दोनों बसें काठमांडू जा रही थीं। एक एंजल ट्रांसपोर्ट सर्विस की बस है और दूसरी गणपति डीलक्स सर्विस की बस है।
एक बस में करीब 25 लोग सवार थे। वहीं, दूसरी में 40 से ज्यादा यात्री सवार थे।
ऐसे में पीएम पुष्प कमल दहल ने हादसे पर दुख जताया है।