गर्मियों में ऐसे रखें अपने पेट्स की डाइट का ध्यान

गर्मियों में बार-बार मौसम बदलने की वजह से कुत्तों की डाइट पर असर पड़ता है। 

ऐसे में आपको खास एहतियात बरतने की जरूरत है ताकि पालतू जानवर गर्मी की वजह से बीमार न पड़ें। 

खास बात ये है कि जब बाहर का तापमान बढ़ता है तो आपके पालतू जानवर को भी गर्मी लगने लगती है।

 उसे डिहाइड्रेशन और हीटस्ट्रोक जैसी कई समस्याएं होने लगती हैं।

 इसके अलावा बाहर की गर्मी में अपने शरीर का तापमान बनाए रखने के लिए भी काफी ऊर्जा खर्च होती है। 

ऐसे में जरूरी है कि वो गर्मियों में भरपूर खाना खाए ताकि उसे पर्याप्त पोषण और ऊर्जा मिलती रहे।

ए खाना चुनते समय उसके आकार, उम्र, नस्ल और उसके पोषण संबंधी देखभाल पर भी ध्यान दें। 

नॉनवेज, चिकन और मीट गर्मियों में कम खाने को दें

 दही और चावल जैसा घर का गर्मी में बिल्कुल भी न दें।