पीला नहीं होता सूरज? असली रंग जानकर रह जाएंगे हैरान

अगर पूछा जाए कि सूरज का रंग क्या है, तो ज्यादातर लोग इसका जवाब पीला बताते हैं, इसके अलावा कुछ सूरज का रंग लाल बताते हैं

दिन में एक न एक बार हमारी नजर सूरज की ओर चली जाती है, लेकिन फिर भी कम लोग ही सूरज के असली रंग के बारे में जानते हैं

NASA के अंतरिक्ष यात्री स्कॉट केली ने बताया कि भले ही सूर्य धरती से पीला दिखता है लेकिन ये सफेद रंग का होता है

धरती के वातावरण की वजह से हमें सूरज का रंग पीला नजर आता है,ब्लू लाइट की वेवलेंथ कम होती है

वेवलेंथ कम होने के कारण ब्लू रंग रेड कलर के मुकाबले बेहतर तरीके से स्कैटर (विकीरण) होता है

जैसे ही सूरज की रोशनी धरती के एटमोस्फ़ेयर में आती है सूरज की ब्लू लाइट स्कैटर हो जाती है,इसलिए सूर्योदय और सूर्यास्त के समय वो लाल रंग का दिखता है

सूरज की किरणें जब हमारी आंखों में आती है, तो वो हमारी आंखों के फ़ोटोरिसेप्टर सेल्स को सैचुरेट कर देते हैं, इस कारण से सूरज पीला दिखता है