Split या Window AC,किसे लेना है ज्यादा फायदेमंद

AC को गर्मी से बचने का सबसे कारगर डिवाइस माना जाता है क्योंकि यह ठंडी हवा फेंकता है और थोड़ी ही देर में कमरे को ठंडा कर देता है

गर्मी से बचने के लिए ज्यादातर घरों में AC का इस्तेमाल किया जाता है. मार्केट में दो तरह के AC आते हैं. इनको स्प्लिट एसी और विंडो एसी कहते हैं

लोग गर्मी से बचने के लिए हड़बड़ी में एसी खरीद तो लेते हैं लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता कि स्प्लिट एसी या विंडो एसी में कौन ज्यादा बिजली खाता है

इसके बाद लोगों का बिजली बिल ज्यादा आता है तो वे परेशान होते हैं. आज हम आपको बताते हैं कि स्प्लिट एसी या विंडो एसी में कौन ज्यादा बिजली खाता है

स्प्लिट एसी में दो यूनिट होती हैं. एक आउटडोर यूनिट और एक इनडोर यूनिट, वहीं, विंडो एसी में एक ही यूनिट होती है.

इसलिए लोगों को लगता है कि दो यूनिट होने की वजह से स्प्लिट एसी ज्यादा बिजली कंज्यूम करता है. लेकिन ऐसा नहीं है

बिजली की खपत दोनों एयर कंडीशनर की बनावट और उनमें इस्तेमाल हुई टेक्नोलॉजी पर निर्भर करती है

स्प्लिट AC ज्यादा एनर्जी एफिशियंट होता है और कम बिजली खाता है, वहीं, विंडो एसी में बिजली की खपत ज्यादा होती है

साथ ही विंडो एसी में जब आप कूलिंग बढ़ाने के लिए AC का टेम्परेचर कम करते हैं तो कंप्रेसर पर जोर पड़ता है और बिजली की खपत बढ़ जाती है