माता-पिता ही नहीं बल्कि पूरा परिवार अपने बेटे/बेटी का नाम बहुत खास रखना चाहता है।
कई लोग अपने बेटे/बेटी का नाम देवी-देवताओं के नाम पर रखते हैं ताकि बच्चे का नाम अनोखा होने के साथ-साथ अर्थपूर्ण भी हो।
लेकिन बच्चे का नाम देवी-देवताओं के नाम पर रखना कितना उचित है, इसे प्रेमानंद जी महाराज बताते हैं।
प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि घर का नाम या जिस नाम से बच्चे को पुकारा जाता है, उसका नाम भगवान के नाम पर रखा जा सकता है।
जैसे पहले के समय में लोग अपने बच्चों का नाम राधे-श्याम, सीता-राम, राधा, कान्हा रखते थे।
लेकिन बच्चे का सांसारिक नाम भगवान के नाम से अलग रखना चाहिए।
इससे न तो भगवान के नाम का अनादर करने का पाप लगता है और न ही कोई परेशानी होती है।