4 करोड़ की सैलरी, महल जैसा घर, फिर भी नहीं करना चाहता कोई नौकरी
द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में क्वाइरैडिंग नाम का एक कस्बा इस कस्बे में केवल किसान लोग ही रहते हैं।
यहां दूर-दूर तक कोई डॉक्टर कोई शहर नहीं है यहां इलाज के लिए 160 किलोमीटर दूर पार्थ जाना पड़ता है।
पिछले साल 2023 में यहां जनरल फिजिशियन डॉक्टर का कार्यकाल खत्म हो गया जिसके बाद वहां के लिए कोई दूसरा डॉक्टर नहीं मिल रहा था।
डॉक्टर को लुभाने के लिए सरकार ने 4.8 करोड रुपए सालाना सैलरी राखी चार कमरे का आलीशान घर देने की बात की।
बावजूद उसकी किसी ने भी वहां जाने की हिम्मत नहीं की गांव में कुल 600 लोग रहते थे जिनको चिकित्सक की बेहद जरूरत थी।
ऑस्ट्रेलिया में एक रिपोर्ट के अनुसार 2009 से 2019 के बीच डॉक्टर के डिमांड 60 फ़ीसदी तक बढ़ गई है।
यही कारण है कि सरकार डॉक्टर को इतनी ज्यादा सैलरी देने के लिए मजबूर है।