सचिन तेंदुलकर की तो लॉटरी लग गई! मिले 70 करोड़ रुपए

सचिन तेंदुलकर गॉड ऑफ क्रिकेट के हाथ जैकपॉट लगा है

दरअसल, सचिन तेंदुलकर का  निवेश 5 करोड़ बन गया 70 करोड़

सचिन तेंदुलकर का महज एक साल में 5 करोड़ का निवेश कैसे 70 करोड़ बन गया.

 डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी आजाद इंजीनियरिंग से ही  सचिन  तेंदुलकर की कमाई हुई.

 आजाद इंजीनियरिंग  बीते 6 माह में 150 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न सचिन तेंदुलकर को दिया.

जानकारी के मुताबिक, सचिन तेंदुलकर मे  मार्च 2023 में आजाद इंजीनियरिंग में 5 करोड़ का निवेश किया था.

जानकारी के मुताबिक सचिन तेंदुलकर के पास कंपनी के करीब 4 लाख शेयर है. 

आजाद इंजीनिरिंग शेयर्स करीब  5 फीसदी का अपर सर्किट 12 जुलाई को लगा

 3 महीने में कंपनी ने निवेशक को 36 फीसदी का मुनाफा दिया है.

  2024 में  155 फीसदी का अब तक तगड़ा रिटर्न दिया है..