अंबानी की छोटी बहू ने ये क्या खास चीज पहनी, जानकर करेंगे तारीफ
राधिका मर्चेंट अब जल्द ही अंबानी परिवार की छोटी बहुरानी बनने जा रही हैं।
12 जुलाई को राधिका अपने बचपन के दोस्त अनंत अंबानी के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी।
जिसके फंक्शन एंटीलिया में मामेरू सेरेमनी के साथ शुरू हो चुके हैं।
जिसमें अंबानी परिवार ने अपने रिश्तेदारों और मेहमानों का धूमधाम से स्वागत किया।
यहां सभी का एक से बढ़कर एक स्टाइलिश अवतार देखने को मिला,
लेकिन होने वाली दुल्हनिया का अंदाज दिल ही जीत गया।
वैसे तो राधिका अपनी प्री-वेडिंग के भी सभी फंक्शन में कमाल की लगी थीं,
लेकिन इस रस्म के लिए उनके लुक में दिया गया पर्सनल टच इसकी जान बन गया।
वह मनीष मल्होत्रा के कस्टम मेड वाइब्रेंट बंदिनी लहंगे में नजर आईं।
Photo Credit: Google