राधा कृष्ण को मानती हैं मामा-मामी, 6 साल की कथावाचक कृष्णा किशोरी को सुनने के लिए उमड़ रही भीड़
Credit: Social Media
राजस्थान के फ़तेहपुर में इन दिनों नानी बाई की कहानी सुर्खियों में है.
छह वर्षीय कथा वाचक कृष्णा किशोरी को सुनने के लिए हजारों लोग यहां आ रहे हैं।
कृष्ण किशोरी जिस मासूमियत से कहानी का सार समझाती हैं वह लोगों का मन मोह लेती है.
बचपन की मासूम तान और भावनाओं से सराबोर भक्ति गीत श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर रहे हैं
आपको बता दें कि यूकेजी में पढ़ने वाली फतेहपुर की कृष्णा किशोरी राधा-कृष्ण को अपने मामा-मामी मानती है.
नगर सेठ श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर में कथा सुना रही हैं।
कृष्ण किशोरी ने बिना देखे लगातार 3 घंटे तक कथा पढ़ी।