मजा में सजा! HIV पॉजिटिव हुए 828 स्टूडेंट्स, जानिए एड्स के 10 लक्षण

PC - pinterest

NACO ने एक रिपोर्ट जारी किया, जिसमे बताया गया कि हर साल एड्स के मामले बढ़ते जा रहे हैं। 

राज्य के विभिन्न एड्स सेंटर में एक साल के अंदर 828 छात्रों का पंजीकरण हुआ है, इन सभी को मुफ्त में एंटी-रेट्रोवायरल उपचार किया जा रहा है। 

मई 2024 में उनमें से 47 की मौत हो गई। वही साल 2022-2023 बीच 1847 नए HIV केस मिले, जिसमे से 67 की मौत हो गई।  

वही पिछले एक साल में 1790 नए केस मिले है। इसमें 44 लोगों की मौत हो गई है। 

TSACS ने कुछ 24 कॉलेजों और 220 स्कूलों की पहचान की, जहां के बच्चे इंजेक्शन के जरिए ड्रग्स लेते थे। 

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि अधिकतम बच्चे अमीर परिवारों से है। जिनके माता-पिता दोनों सरकारी नौकरी में ज्वाइन हो। 

ये सभी एक ही  सिरिंज से ड्रग लेते थे, जिससे खून के खून से संपर्क में आने से HIV फैल गया है।

HIV में सिरदर्द, थकान, मांसपेशियों में दर्द, दस्त, वजन कम होना, बुखार, जोड़ों में दर्द, धड़ दाने और गले में खराश जैसे लक्षण होते है। 

इसके अलावा नोड्स में सूजन, तपेदिक, निमोनिया,रात में पसीना आना, असामान्य थकान, बुखार, मुंह में घाव आदि लक्षण देखें को मिलते है। 

एड्स में  एंटीरेट्रोवाइरल थेरेपी (ART) एक जरूरी उपचार है, जिसमें दवा वायरस फैलने की रफ्तार को धीमा करता है।