गरीब या ब्राह्मण किसे देना चाहिए दान, प्रेमानंद महाराज ने बताया

Credit: Google

वृंदावन में प्रवचन करने वाले बाबा प्रेमानंद महाराज भजन और कथाओं के जरिए लोगों को आध्यात्म की राह दिखाते हैं.

 प्रेमानंद महाराज ने हाल ही में बताया कि हमें किसको और किन परिस्थितियों में दान देना चाहिए. 

जब एक भक्त ने प्रेमानंद महाराज से पूछा, 'हमें लगता है कि दान ब्राह्मणों को दिया जाना चाहिए.'

 इसका जवाब देते हुए प्रेमानंद महाराज ने कहा, 'दान देने से पहले हमें दान का अर्थ समझना होगा.

 दान का मतलब है जरूरतमंदों को कुछ देना.' 

प्रेमानंद महाराज कहते हैं, 'अगर कोई भूखा है, तो उसे रोटी दो. 

अगर कोई प्यासा है, तो उसे पानी दो. अगर किसी को दवा की जरूरत है, तो उसे दवा दिलाओ.'

 प्रेमानंद महाराज कहते हैं, 'दान देते समय हमें तीन बातों का ज्यादा ध्यान रखना चाहिए. 

अगर कोई भूखा है, कोई ठंड से कांप रहा है या कोई बीमार है

, तो हमें उसकी मदद करनी चाहिए.' प्रेमानंद महाराज कहते हैं, 

'हालांकि, हमें पैसे देते समय बहुत सावधान रहना चाहिए.