टेलीकॉम और पावर सेक्टर की इस हिस्सेदारी ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है।
Skipper के स्टॉक्स ने निवेशकों को 6 महीने में 44.65 फीसदी कान रिटर्न दिया है।
एक साल में इस शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है।
Skipper के शेयर ने एक साल में 253.41 फीसदी का रिटर्न दिया है।
एक साल पहले कंपनी के शेयर की वैल्यू 87.49 रुपये थी ।
जो अब बढ़कर 309.20 रुपये पर पहुंच गई है।
कंपनी के शेयर 5 साल में 362.74 फीसदी तक बढ़ चुके हैं।
मार्च 2020 से अबतक कंपनी के शेयर 1795 फीसदी तक बढ़ चुके हैं।
कंपनी के शेयर की वैल्यू मार्च 2020 में 16.70 रुपये थी
1 साल में 4 गुना, 4 साल में इस शेयर ने दिया 1800 पर्सेंट रिटर्न