हाड़ौती संभाग में देवी माता के अनेक प्राचीन मंदिर स्थापित हैं,
Pic Credit: Pinterest
जहां की अलग—अलग मान्यताओं में भक्तों की आस्था ऐसी है कि वहां हर दिन मेले सा माहौल रहता है.
ऐसा ही एक मंदिर पर झालावाड़ हाइवे पर आने वाले गांव गोपालपुरा में.
ऐसा ग्रामीण बताते हैं. वैसे तो इस मंदिर को माता का चमत्कारिक मंदिर माना जाता है,
जहां भक्तों की हर इच्छाएं पूर्ण होती हैं.
लेकिन, इस मंदिर के बारे में एक अनोखी मान्यता भी है.
माता के भक्त मानते हैं कि यहां लकवे की बीमारी से लोग ठीक हो जाते है।
शनिवार व रविवार को यहां दर्शन कर पूजा—पाठ करे तो लकवे की बीमारी ठीक हो जाती है