म्यूचुअल फंड में अब निवेश तेजी से बढ़ रहा है
लेकिन आज से 25 साल पहले इसका उतना चलन नहीं था
आज हम एक फंड के बारे में बता रहे हैं जिसमें 25 साल पहले किया गया एक लाख का निवेश 72 लाख से ज्यादा बन गया
यदि किसी निवेशक ने जुलाई 1998 (फंड की शुरुआत के समय) में एक लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया होगा तो वह रकम 30 नवंबर, 2023 तक 72.15 लाख रुपये हो गई।
यानी 18.34% सीएजीआर (CAGR) की दर से रिटर्न मिला है।
इसी दौरान फंड के बेंचमार्क निफ्टी लार्ज मिडकैप 250 टीआरआई में समान निवेश से 14.64% का सीएजीआर रिटर्न मिला है
आईसीआईसीआई के लार्ज एंड मिड कैप फंड (Large & Midcap Fund) में अगर किसी ने 10,000 रुपये का मासिक एसआईपी किया होगा तो निवेश की रकम 30.50 लाख रुपये हुई होगी।
जबकि इसका मूल्य 30 नवंबर, 2023 बढ़कर 4.03 करोड़ रुपये हो गया, यानी 16.91% सीएजीआर की दर से रिटर्न मिला है।
बेंचमार्क में इसी निवेश पर केवल 15.04% के सीएजीआर की दर से रिटर्न मिला है।
यह फंड लार्ज कैप और मिडकैप कंपनियों में से प्रत्येक में 35% निवेश करता है।
इस फंड का एयूएम 9,636.74 करोड़ रुपये है।
इस दशक के अंत में संपूर्ण म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का एयूएम 100 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।