राउटर के साथ कभी न करें ये गलती, वरना कम हो जाएगी इंटरनेट की स्पीड

Credit: Google

अगर आपके घर में वाई-फाई के लिए ब्रॉडबैंड लगा है, 

तो गर्मियों में उसे खास देखभाल की जरूरत होती है। 

इस गर्मी के मौसम में आपका वाई-फाई राउटर खराब हो सकता है, 

जिससे इंटरनेट की स्पीड कम हो सकती है।

 जानिए इसे अच्छी स्थिति में रखने के तरीके। 

सुनिश्चित करें कि राउटर के आसपास पर्याप्त हवा का संचार हो। 

राउटर को सीधी धूप से दूर रखें और इसके वेंट को किताब, कागज या कपड़े जैसी किसी चीज से ढकने से बचें।

 अपने वाई-फाई राउटर को कंप्यूटर, टीवी, माइक्रोवेव जैसे दूसरे इलेक्ट्रॉनिक्स के पास रखने से बचें। 

अपने राउटर को हवादार जगह पर रखें, जहां हवा का संचार हो। 

जब इस्तेमाल न हो तो वाई-फाई मॉडम को बंद करने की कोशिश करें।