Stock Market में कई ऐसे शेयर हैं जो अपने निवेशकों की किस्मत रातों - रातों बदल देते है।
Ambani की इस कंपनी ने 4 दिनों में ही अपने निवेशकों को 45,000 करोड़ दिए।
Share Market के लिए पिछला सप्ताह बहुत अच्छा रहा।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्टेड टॉप-10 कंपनियों में से 7 का Market Cap बढ़ा। वही 3 कंपनियों की वैल्यू गिर गई।
7 कंपनियों के एमकैप में संयुक्त रूप से 67,259.99 करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला।
वही Reliance अपने निवेशकों को कमाई कराने में पहले नंबर पर है। ये 7 दिन में 819.41 अंक या 1.12 फीसदी की बढ़त रही थी।
वही मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर बढ़कर 20.13 लाख करोड़ पहुंच गया।
शेयर बाजार में 4 दिन के कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों में 45,262.59 करोड़ रुपये का बढ़ावा मिला है।
पिछले सप्ताह के अंतिम दिन 2970.30 रुपये के लेवल पर Reliance Share क्लोज हुआ था।