यहां खाली पड़ें हैं 90 लाख से ज्यादा घर
Credit: Social Media
भारत में जनसंख्या लगातार बढ़ रही है और संसाधनों की कमी होती जा रही है.
भारत में घर बनाने के लिए जगह कम पड़ती जा रही है, लेकिन हर देश के साथ ऐसा नहीं है.
कुछ देश ऐसे भी हैं जो अपनी घटती जनसंख्या से परेशान हैं.
जापान की लगातार घटती जनसंख्या उसके लिए बड़ी समस्या बनती जा रही है.
जनसंख्या की कमी के कारण यहां अकीया घरों की तादाद बढ़ती जा रही है.
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 2023 तक खाली घरों की संख्या 2018 तक आधे मिलियन से ज्यादा हो गई थी.
जापान में खाली घरों को अकिया के नाम से जाना जाता है.
इसके पीछे की बड़ी वजह आबादी के घटने के साथ-साथ ग्रामीण आबादी का शहरों में शिफ्ट होना है.
यहां खाली पड़े घर ज्यादातर पुराने जमाने के है।
इन घरों के मालिक दूसरे शहरों में शिफ्ट हो गए हैं।