10 हजार के बना दिये 2 लाख, अंबानी के शेयर का कमाल
शेयर बाजार में भले दी रिस्क हो, लेकिन इसमें कोई ना कोई शेयर ऐसा निकलता है, जो अपने निवेशकों को मालामाल करने वाला साबित होता है।
ऐसा ही कमाल किया है एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी आलोक इंडस्ट्रीज के शेयर ने।
जिसका भाव महज चार साल में ही 1 रुपये से बढ़कर 27 रुपये के पार पहुंच गया है।
अगर किसी निवेशक ने मार्च 2020 में भी इस स्टॉक में महज 10,000 रुपये का निवेश किया होगा और उसे अब तक होल्ड रखा होगा,
तो उसकी निवेश की गई रकम बढ़कर करीब 2 लाख रुपये हो गई होगी।
सिर्फ एक साल में अपने निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है, तो उसकी निवेश की गई रकम बढ़कर करीब 2 लाख रुपये हो गई होगी।
बीते एक साल में Alok Industries Share ने 118.55 फीसदी का रिटर्न दिया है ।
एक साल में इस शेयर ने निवेशकों के एक लाख रुपये को दो लाख में तब्दील कर दिया है।
कंपनी का ये पैनी स्टॉक कम समय में ही अपने निवेशकों को लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है।
अक्टूबर 2019 से अब तक इसने लगभग 1800 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
इस अवधि में शेयर की कीमत करीब 1 रुपये से बढ़कर अब 27.10 रुपये पर पहुंच चुकी है।