बारिश में AC चलाने का सही तरीका जान लीजिए वरना पड़ेंगे बीमार

पिछले कुछ महीनों से पूरा देश गर्मी से परेशान था, लेकिन अब देश के ज्यादा हिस्सों में बारिश की वापसी हो गई है। 

बारिश के कारण उमस भरी गर्मी भी शुरू हो गई है। ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि AC का इस्तेमाल कैसे करें। 

बारिश में उमस के कारण गर्मी बढ़ जाता तो ऐसे में AC को 24 से 26 के बीच में रखें। 

ठण्ड महसुस होने पर AC को 28 पर भी रख सकते है। 

बारिश में नमी बहुत ज्यादा होती है, ऐसे में AC को साफ रखना बहुत जरुरी है। 

AC में नमी को कम करने के लिए एक कंट्रोलर भी दिया रहता है उसको ऑन कर दे।