AC 1 घंटे में कितनी बिजली खर्च करता है, जान लो
Pic Credit: Pinterest
भीषण गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है।
इस भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए घरों में कूलर पंखे चलना शुरू हो गए है।
वहीं बडें घरों में 2 टनों का AC चलाया जाता है।
वहीं अब बडें बड़े घरों में 2 टनों का AC चलाया जा रहा है।
तो वहीं दूसरी ओर बिजली बिल की मार भी झेलनी पड़ती है।
क्या आप जानते है कि अगर आप 2 टन का AC एक घंटे के लिए चलाते है तो कितना बिजली बिल आएगा।
चलिए जानते है, यदि 2 टन का AC एक घंटे के लिए चलाया जाता है तो कितना बिजली बिल आएगा।
2 टन के AC की औसत बिजली खपत 1,500 से 2,500 है
यदि आप एक घंटे के लिए 2 टन का AC चलाते है तो, 1,500 से 2,500 वाट बिजली खर्च होगी।
अगर AC 1.5 टन का है तो,1,200 से 1,800 वाट प्रति घंटे की बिजली खर्च होगी।