गर्मी में फोन चार्जिंग के समय कई बार बैटरी फटने जैसे हादसे हो जाते हैं।

कभी-कभी फोन में  आग लगती है। कई बार तो बैटरी  भी ब्लास्ट हो जाता है।  

चार्जिंग के समय कुछ गलतियां बिल्कुल ना करें।  

गर्मी में फोन कवर को हटा कर ही फोन चार्ज करें। 

ऐसा करने से  फोन से निकलने वाली गर्मी आसानी से रिलीज हो जाती है। 

हमेशा फोन को उसके ही चार्जर से चार्ज करें।  

फास्ट चार्जर का इस्तेमाल कभी ना करें। ऐसा करने से आपका फोन खराब हो सकता है।  

कभी भी लोकल चार्जर और केबल का इस्तेमाल ना करें। 

तकिये के नीचे  फोन को चार्जिंग के वक्त ना रखें।  

ऐसा करने से आपका फोन ब्लास्ट हो सकता है।  

चार्जिंग के वक्त फोन को इस्तेमाल ना करें।  

Pic Credit: Pinterest