किराए का मकान लेते वक्त इन बातों का रखें ध्यान वरना फंस जाएंगे

अक्सर पढ़ाई और नौकरी के लिए हम में से कई लोगों को अपना शहर छोड़कर दूसरे शहर जाना पड़ता है

नए शहर में किराए का घर ढूढ़ते वक्त कई बार ऐसे मकान मालिक मिल जाते हैं जो हमें परेशान कर देते हैं

ऐसे में आपको किराए का मकान लेते वक्त कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए

मकान में रहने से पहले एग्रीमेंट अवश्य बनावाएं

इस बात का ध्यान रखें कि रेंट एग्रीमेंट में किराया भुगतान की तारीख, किराए में वृद्धि, रखरखाव शुल्क और किसी भी प्रकार के जुर्माने के बारे में पहले से लिखा हो

मकान मालिक के साइन वाले एग्रीमेंट की दो कॉपी रखें

इसके बाद मकान मालिक अपनी ओर से कोई शर्त एड नहीं कर सकता

अनुबंध में सुरक्षा जमा के भुगतान के नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़ें

घर खाली करते समय यह सारी जानकारी पहले ही ले लें कि वह कब वापस मिलेगा या एडजस्ट किया जाएगा

कैश में किराया देते वक्त रशीद जरूर लें