ये कंपनी अंबुजा सीमेंट की सब्सिडियरी कंपनी है। जिसका नाम सांघी इंडस्ट्रीज है।
इस कंपनी में अपनी 2 फीसदी हिस्से को बेच दिया है। फ़िलहाल, 62.44 फीसदी से घटकर 60.44 % इसकी हिस्सेदारी हो गई है।
इस कंपनी ने 258.32 करोड़ रुपये में 2 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी है।
पहले इसकी कीमत 88 रुपये थी। शुक्रवार को इसके शेयर में तेजी आ गई।
इस कंपनी का शेयर में 1 महीने में 23 फीसदी गिरी, लेकिन 6 महीने में 22 फीसदी कम हो गई।
22 मई 2020 को इसका शेयर 19 रुपये था जबकि 12 जनवरी को 129 रुपये तक पहुंच गया।
लगभग 4 साल में कंपनी के शेयर ने 652 प्रतिशत का रिटर्न लोगों को दिया है। जिससे निवेशकों को 7.5 गुना वापस मिला है।