इटली की PM मेलोनी का नया ऐलान, उठाने जा रहीं बड़ा कदम

इटली की प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने ऐलान किया है कि वह आगामी यूरोपीय संसद चुनाव लड़ेंगी

जियोर्जिया मेलोनी ने रविवार को कहा की कि वह अपनी ब्रदर्स ऑफ इटली पार्टी के लिए समर्थन बढ़ाने के लिए जून के यूरोपीय चुनावों में उम्मीदवार होंगी

27 सदस्यीय यूरोपीय संघ (EU) की कानून बनाने वाली संस्था यूरोपीय संसद में 6-9 जून को चुनाव होने हैं

मेलोनी ने कहा कि वह यूरोप में वही करना चाहती हैं जो इटली में किया

मेलोनी ने अपने समर्थकों को कहा कि ऐसा बहुमत बनाएं जो केंद्र-दक्षिणपंथी ताकतों को एक साथ लाए और वामपंथियों को विपक्ष में भेजे

हाल में हुए सर्वे के मुताबिक उनकी पार्टी 27% समर्थन के साथ इटली में सबसे लोकप्रिय है

वहीं विपक्ष की डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडी) को लगभग 20% और वामपंथी 5-स्टार मूवमेंट को 16% समर्थन प्राप्त है