ISRO ने अंतरिक्ष में फिर रचा इतिहास!

इससे देश को नए रॉकेट और सैटेलाइट मिलें है

इसके साथ ही देश को आधिकारिक तौर पर एक नया रॉकेट मिला है

इसके अलावा लॉन्च होने वाला सैटेलाइट आपदाओं की पहले ही जानकारी दे देगा।

इसरो 16 अगस्त 2024 को सुबह 9:17 बजे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से SSLV-D3 रॉकेट लॉन्च किया गया

इसरो ने   रॉकेट देश के नए EOS-8 अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट को लॉन्च किया है

इसके अलावा एक छोटे सैटेलाइट SR-0 डेमोसैट को भी पैसेंजर सैटेलाइट के तौर पर लॉन्च किया गया

दोनों सैटेलाइट धरती से 475 किलोमीटर की ऊंचाई पर एक गोलाकार कक्षा में चक्कर लगाएंगे।

इससे धरती की हर धड़कन सुनने को मिलेगी।