दबाव में इजरायल! नेतन्याहू ने लिया बड़ा फैसला

CREDIT : PINTEREST

7 अक्टूबर के पहली बार हमास हमलों के बाद इजरायल की सुरक्षा कैबिनेट ने 

उत्तरी गाजा के बीच इरेज़ क्रॉसिंग को इजरायल ने फिर से खोलने की मंजूरी मिल गयी है. 

रिपोर्ट्स के आधार पर यह जानकारी इजरायली अधिकारी को गुरुवार को मिली है

इज़रायली अधिकारी ने बताया की गाजा में सहायता पहुंचाने के लिए इस क्रॉसिंग को खोला जाएगा. 

गाजा में प्रयाप्त सहायता पहुंचाने के लिए इजरायली बंदरगाह अशदोद का इस्तेमाल करने की भी मंजूरी मिल गयी है  

ये क्रॉसिंग पैदल यात्री मार्ग है , बॉर्डर पॉइंट्स है 7 अक्टूबर को इनका उल्लंघन हुआ.

इजरायल पर हमला करने के लिए हमास लड़ाकों ने किया था.

एक इजरायली हवाई हमले में गलती से गाजा में ‘वर्ल्ड सेंट्रल किचन’ (WCK) के 7 अंतरराष्ट्रीय सहायताकर्मियों की मौत हो गयी 

इसके बाद  दुनिया भर में इजरायल की विरोध हो रहा है

अमेरिका ,ऑस्ट्रेलिया, पोलैंड, कनाडा, ब्रिटेन के WCK कार्यकर्ताओं के साथ उन्ही का एक फिलिस्तीनी सहयोगी भी हमले में मारा गया.

 इज़राइल ने माफ़ी मांगी है और कहना है कि यह हमला एक 'गंभीर गलती' थी