क्या कबाड़ में है आपका कूलर? इस टिप्स से बनाएं नया
देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में पारा 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.
यहां हम आपको पुराने कूलर को नया लुक देने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं
इससे आप अपने पुराने कूलर को रिन्यू करा सकेंगे और फिर एसी जैसी ठंडी हवा का मजा ले सकेंगे।
आइए जानते हैं पुराने कूलर को रिन्यू करने के टिप्स के बारे में...
घास 100 रुपये की आती है, जो कूलर के लिए काफी है, जबकि हनीकॉम्ब थोड़ा महंगा है।
आप अपने बजट के अनुसार इन दोनों में से किसी एक को चुन सकते हैं।
पुराने कूलर को पेंट करने से पहले अच्छे तरीके से साफ करना चाहिए. अगर कहीं जंग लगी हुई है,
कूलर के टैंक में रबर पेंट का प्रयोग करना चाहिए, यह पेंट टैंक को पानी से बचाता है।
कूलर चालू करने से पहले आपको उसके पंखे की सर्विस करा लेनी चाहिए।
साथ ही पंखे में इस्तेमाल होने वाले कंडेंसर की भी जांच कर लेनी चाहिए.
जिससे कूलर से पानी का रिसाव अपने आप बंद हो जाएगा।
इस सब काम में आपके लगभग 1000 रुपये खर्च होंगे और कूलर नया जैसा हो जाएगा.
वहीं कूलर को चालू करने से पहले पानी सप्लाई करने वाली पंप को चेक करें.