धरती पर आने वाली है मुसीबत?

Photo Credit: Google

बुध ग्रह पर 9 मील मोटी या 14.48 किलोमीटर चौड़ी हीरे की परत मिली है। 

यह परत ग्रह की सतह के नीचे है। 

हाल ही में नेचर कम्युनिकेशंस जर्नल में प्रकाशित एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। 

नासा के मैसेंजर मिशन ने सतह पर मौजूद गहरे रंगों की पहचान ग्रेफाइट के रूप में की है।

 जो कार्बन का ही एक रूप है।

 बीजिंग के सेंटर फॉर हाई प्रेशर साइंस एंड टेक्नोलॉजी एडवांस्ड रिसर्च में यह खुलासा हुआ है। 

इतनी मात्रा में मौजूद हीरे धरती पर नहीं लाए जा सकते। 

लेकिन इनका अध्ययन करके बुध ग्रह के निर्माण और उसके चुंबकीय क्षेत्र के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है। 

बुध ग्रह का चुंबकीय क्षेत्र धरती के मुकाबले काफी कमजोर है।