कागज नहीं इस खास चीज से बनाए जाते हैं भारतीय नोट,जानकर चौंक जाएंगे

कड़कड़ाते हुए नोट यानी करेंसी हर भारतीय को अच्छे लगते हैं। लेकिन इन नोटों को बनाने की कहानी बहुत ही दिलचस्प है

भारतीय मुद्रा के लिए सिक्कों को बनाने के लिए जिस तरह से अलग-अलग मुद्रा का इस्तेमाल किया जाता है, ठीक उसी तरह से नोट छापने के लिए विशेष कागज का इस्तेमाल होता है

बता दें कि भारतीय नोटों को सामान्य पेपर से नहीं, बल्कि कॉटन से बनाया जाता है,कॉटन से बना पेपर काफी मजबूत होता है

भारत में नोट छापने का अधिकार रिजर्व बैंक के पास है, भारतीय रिजर्व बैंक नोट तैयार करने के लिए कॉटन से बने पेपर और खास स्याही का इस्तेमाल करता है

भारतीय करेंसी में लगने वाले कॉटन पेपर का उत्पादन महाराष्ट्र की करेंसी नोट प्रेस और मध्य प्रदेश के होशंगाबाद पेपर मिल में होता है

बता दें कि करेंसी बनाने के लिए कुछ पेपर जापान, जर्मनी और यूके से आयात भी किया जाता है

भारतीय करेंसी को बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कॉटन पेपर को रैग पेपर या रैग स्टॉक पेपर के नाम से भी जाना जाता है

कपास की ब्लीचिंग और धुलाई करने के बाद उसकी लुगदी बनाई जाती है। इस लुगदी को सिलेंडर मोल्ड पेपर मशीन में डालकर कागज की लंबी शीट तैयार किया जाता है

बता दें कि भारतीय करेंसी के लिए बनने वाले कॉटन पेपर का असली फॉर्मूला सीक्रेट है। कॉटन पेपर को बनाते समय वॉटरमार्क जैसे कई सिक्योरिटी फीचर भी डाल दिए जाते हैं