इस देश में बंदूक लेकर क्लास लेने जा सकेंगे टीचर!

एक अमेरिकी राज्य ने अब टीचरों को भी स्कूल में बंदूक लेकर जाने की अनुमति दे दी है,प्रांतीय सरकार का कहना है कि ऐसा स्कूलों में सुरक्षा के लिए किया गया है

दरअसल, अमेरिकी राज्य टेनेसी में मंगलवार को एक विधेयक पारित किया जो शिक्षकों को स्कूलों में बंदूकें ले जाने की अनुमति देता है, हालांकि यह बंदूकें छुपा कर ले जानी होंगी

साथ ही यह बात किसी को भी पता नहीं होगी कि स्कूल में किस के पास हथियार है

हैरान करने वाली बात है कि वहां के लोगों ने इस कानून को बनाने का विरोध किया,लेकिन राज्य सरकार पर कोई असर नहीं पड़ा

इस कानून ने दोबारा उस बहस को जन्म दे दिया है जिसमें एक तरफ लोग कहते हैं कि हिंसा का जवाब दिया जाना चाहिए, चाहे आत्म-रक्षा के लिए ही सही

वहीँ, दूसरी ओर वो लोग हैं, जिनका मानना है कि स्कूल, कॉलेज और बाकी शिक्षा संस्थानों में हथियार ले जाने देना और ज्यादा हिंसा को बढ़ावा देना है