कई बार कुंडली में योग न होने के बावजूद भी कुछ लोग की अकाल मृत्यु हो जाती है
जिसका कारण इस जन्म के कर्म हो सकते हैं, प्रेमानंद महाराज के अनुसार इन वजहों से व्यक्ति की अकाल मृत्यु हो जाती है
संध्या में किसी तरह का गलत काम करना आपके अकाल मृत्यु का कारण बन सकती है
प्रेमानंज जी महारादज के अनुसार पराई स्त्री से संबंध रखान अकाल मृत्यु की वजह बन सकती है
अगर कोई साधु या संतो का अपमान करता है तो उसकी उम्र कम हो जाती है
किसी दूसरे के जूते-चप्पल या कपड़ा पहने से अकाल मृत्यु हो सकती है
आप किसी पवित्र स्थान या तीर्थ पर गंदगी फैलाते हैं तो आपकी अकाल मृत्यु हो सकती है
अगर किसी व्यक्ति का मन गलत चीजों की तरफ बार-बार जाता है तो इसकी आयु कम हो सकती है
नास्तिकता अगर कोई इंसान दूसरों की आस्था को ठेस पहुंचाता है तो उसकी अकाल मृत्यु हो सकती है