अगर आपने भी बदला है फोन नंबर तो सावधान, बुरे फंस सकते हैं
अक्सर मोबाइल कंपनियां पुराने नंबर्स को रीसायकल कर देती है
पुराने नंबर से जुड़ा डाटा भी नए यूजर्स के लिए एक्सेस करना आसान हो जाता है।
यह यूजर्स की गोपनियता और को गोपनीयता और सिक्योरिटी को जोखिम में डाल सकता है।
रिसाइकल्ड नंबर्स के द्वारा नए यूजर्स, पुराने यूजर्स के नंबर की जानकारी को एक्सेस कर सकते हैं।
आप अपना नंबर बदलते हैं तो आप तुरंत सभी डिजिटल अकाउंट्स में अपना नया नंबर अपडेट करना भूल जाते हैं।
ऐसा संभव है कि आप अभी भी किसी ई-कॉमर्स ऐप में अपने पुराने नंबर का ही इस्तेमाल कर रहे हों।
एक रिपोर्ट में बताया गया, एक हफ्ते के लिए 200 रिसाइकल नंबर्स लिए और पाया कि उनमें से 19 अभी भी
पुराने यूजर की सिक्योरिटी/प्राइवेसी सेंसिटिव कॉल्स और मैसेजेज प्राप्त कर रहे हैं
इसमें ऑथेंटिकेशन पासकोड, प्रीसक्रिप्शन रीफिल रिमाइंडर आदि शामिल थे।
जिन यूजर्स को अनजाने में रिसाइकल नंबर दिया गया है उन्हें संवेदनशील मैसेजेज या जानकारी प्राप्त हो सकती है।"