अगर आपको भी हैं खर्राटे लेने की बीमारी, तो हर महीने मिलेंगे 78 हजार रुपये
खर्राटे लेना भले ही छोटी समस्या लगती हो,
लेकिन एक सरकारी विभाग ने इसे गंभीर समस्या माना है।
उसका कहना है कि ऐसे लोग पीआईपी भुगतान का दावा करने के हकदार हो सकते हैं।
जिसके जरिए उन्हें हर महीने 78 हजार रुपये मिलेंगे।
खास बात यह है कि ब्रिटेन की इस सुविधा पर कोई टैक्स नहीं लगेगा
और कामकाजी लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं।
इसके लिए जरूरी शर्तें हैं- आपकी उम्र 16 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
आपको लंबे समय से कोई शारीरिक या मानसिक स्वास्थ्य स्थिति या विकलांगता है।
आप रोजमर्रा के कुछ कामों या हरकतों से जूझते हैं
यदि आपको पहले PIP नहीं मिला है तो आपकी उम्र राज्य पेंशन उम्र से कम होनी चाहिए।