कार चलाते समय फेल हो जाए ब्रेक, तो ऐसे बचाएं अपनी जान
अगर कार के ब्रेक फेल हो जाएं तो सबसे पहले अपनी कार में मौजूद खतरे की चेतावनी लाइट ऑन कर दें
ताकि आपके आस-पास के लोगों को आपकी कार के इंडिकेटर के जरिए पता चल जाए कि इस कार में कुछ दिक्कत है
इसके बाद अपने एक हाथ से ही स्टीयरिंग व्हील को कंट्रोल करें
मैकेनिकल हैंडब्रेक के बटन को अंदर की तरफ दबाएं और इसे ऊपर-नीचे करते रहें। इससे कार की स्पीड धीमी हो जाएगी और वह रुक जाएगी
अगर आपकी कार में इलेक्ट्रॉनिक हैंडब्रेक का फीचर है तो इसे लगातार खींचे रखें
इससे आपकी कार को कमांड मिल जाएगी कि आपकी कार मुसीबत में फंस गई है, जिससे कार में ब्रेक लग जाएंगे
लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इलेक्ट्रॉनिक हैंडब्रेक को लगातार खींचे रखना होता है