इस उम्र के लोग शराब पीते पकड़े गए तो जाएंगे जेल
भारत में कहीं शराब पीने की सही उम्र 18 है तो कहीं 21, वहीं कुछ जगह 25 साल है
जबकि मेघालय, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, गोवा, पुदुचेरी में शराब खरीदने
की उम्र 18 साल है
वहीं दिल्ली समेत पश्चिम बंगाल, यूपी, एमपी, लद्दाख, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, पंजाब और चंडीगढ़ में
शराब पीने की उम्र 25 साल है
बिहार समेत गुजरात, मिजोरम, मणिपुर नगालैंड और लक्षद्वीप में शराब की को खरीदना, बेचना और पीना बैन है
वहीं दूसरे देशों में भी शराब को लेकर अलग-अलग नीयम दिए गए हैं
बता दें कि फ्रांस में 18 साल से ज्यादा के लोग शराब पी सकते है
ं, वहीं 16 से 17 साल के लोग माता-पिता के साथ ड्रिंक कर सकते हैं
थाइलैंड में शराब पीने की सही उम्र 20 साल या उससे ज्यादा है
अबू धाबी में भी शराब पीने की सही उम्र 18 साल है, जबकि होटलो
ं में सिर्फ 21 साल को लोगों को ही शराब दी जाती है