इंसान, गाय, हाथी...बड़े काम की है इन सबकी पॉटी

गोबर चाहे इंसान का हो या जानवर का, नाम सुनते ही हम चिढ़ जाते हैं।

लेकिन गोबर से हमें नफ़रत है।

हाल ही में चीन की एक पेपर बनाने वाली कंपनी ने फैसला किया कि वो पांडा के गोबर का इस्तेमाल करेगी।

इसका इस्तेमाल टिश्यू और टॉयलेट पेपर बनाने में किया जाएगा।

माना जाता है कि जानवरों के गोबर से टिश्यू बनाकर प्रदूषण को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है।

वैसे, भारत इस काम में पहले ही तरक्की कर चुका है।

भारत में गाय के गोबर का इस्तेमाल बहुतायत में होता है,

 अफ्रीका में गिलहरी और नेवले के गोबर का यूज किया जाता है,  इससे यहां के लोग दवाई बनाते है

वैसे, क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे महंगी कॉफी कोपी लुवाक दरअसल बिल्ली के गोबर से बनती है।