कैसा था आजाद भारत का पहला बजट?

Photo Credit: Google

आज 23 जुलाई को देश का पहला बजट पेश किया गया

जिसे निर्मला सीतारमण ने पेश किया

बजट के इतिहास पर नज़र डालें तो इससे जुड़ी कई रोचक बातें हैं, जिन्हें जानना ज़रूरी है.

भारत का पहला बजट जो नवंबर 1947 में पेश किया गया था

यह बिना किसी कर प्रस्ताव के था.

बजट का कुल राजस्व अनुमान 171.15 करोड़ रुपये था.

राजकोषीय घाटा करीब उस वक्त 26.24 करोड़ रुपये था.

साल के लिए कुल व्यय अनुमान 197.29 करोड़ रुपये था.

साथ ही बता दें तकि, भारत का पहला बजट  केंद्रीय बजट भारत के पहले वित्त मंत्री आर के षण्मुखम चेट्टी ने पेश किया था

 'बजट' शब्द  उत्पत्ति फ्रेंच लैटिन शब्द 'बुल्गा' से हुई है

पहले बजट चमड़े के थैले में ही लाया जाता था.