Pic Credit-Pinterest

बिना वोटर ID कार्ड के वोट कैसे डालें?

Pic Credit-Pinterest

19 अप्रैल को पूरे देश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के वोट डाले जाएंगे

Pic Credit-Pinterest

वोट डालने के लिए आपके पास वोटर  ID कार्ड का होना जरूरी होता है

Pic Credit-Pinterest

लेकिन अगर किसी वजह से आपके पास वोटर  ID कार्ड नहीं है फिर भी आप वोट डाल सकते है

Pic Credit-Pinterest

भारत में जिसकी भी उम्र 18 साल से ज्यादा है उसे वोट डालने का अधिकार है

Pic Credit-Pinterest

वोट डालने के लिए यह जरूरी है कि आपका नाम मतदाता सूची में एक पंजीकृत मतदाता के रूप में दर्ज हो

Pic Credit-Pinterest

अगर नाम दर्ज नहीं है तो आपको फॉर्म 6 भरकर अपने क्षेत्र के  इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन अधिकारी के पास जमा करना होगा

Pic Credit-Pinterest

फॉर्म-6 को आप ऑनलाइन भी जमा कर सकते हैं

Pic Credit-Pinterest

अगर आपके पास वोटर ID नहीं है, तो आपके पास 11 फोटो ID दस्तावेजों में से एक होना चाहिए

Pic Credit-Pinterest

इनमें पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक-डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, पैन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, आधार कार्ड आदि शामिल हैं

Pic Credit-Pinterest

इनके अलावा आप केंद्र या राज्य सरकार का पहचान पत्र युक्त कार्ड, पीएसयू या पब्लिक लिमिटेड कंपनी की ओर से जारी फोटो युक्त आई कार्ड,फोटो के साथ पेंशन डॉक्यूमेंट, एनपीआर के जरिए RGI का जारी स्मार्ट कार्ड से भी वोट डाल सकते हैं

Pic Credit-Pinterest

चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार, यदि आपके पास 11 अनिवार्य पहचान पत्रों में से कोई भी है तो आपको मतदान करने की अनुमति दी जाएगी