कैसे पता करें आम मीठा है या खट्टा
Credit: Google
गर्मियों में आम की खुशबू पूरे शरीर में एनर्जी भर देती है।
शायद ही कोई ऐसा हो जिसे हम पसंद न करते हों।
आम खाने के जमाने में अक्सर लोगों को यह पता नहीं चल पाता कि आम खट्टा है या मीठा।
मीठे आम की पहचान करने के लिए आम के ऊपरी हिस्से और दाने के जोड़ को देखें।
अगर आम का दाने वाला हिस्सा अंदर की तरफ धंसा हुआ है तो वो पका हुआ और मीठा आम होगा।
आम को आप छूकर और उसकी छवि का नमूना लेकर पहचान सकते हैं।
अगर आप आम को दबा रहे हैं और आम पच नहीं रहा है तो आम मीठा होगा।
आम मीठा है या नहीं इसका पता आप आम के निचले हिस्से को देखकर लगा सकते हैं।
अगर आम का निचला हिस्सा काला या गहरे रंग का है तो इसका मतलब है कि आम मीठा है।