बिना फ्रिज के कुल्फी कैसे जमती है?

गर्मियों के मौसम के रबड़ी कुल्फी खाने का मजा ही कुछ और होता है

आप घर पर ही बिना फ्रिज के कुल्फी तैयार कर सकते हैं

कुल्फी का लुफ्त भारत के लोग 16वीं सदी से उठा रहे हैं

घर पर कुल्फी बनाने के लिए आपको 2 लीटर दूध, 3 चम्मच कस्टर्ड मिल्क, 1 चुटकी केसर, 1 चम्मच कॉर्न फ्लोर और चीनी की जरूरत पड़ेगी

अब इस पेस्ट को कुल्फी के सांचे में डाल दें

एक बड़े बर्तन में आधा होने तक बर्फ और 2 चम्मच नमक डालें

कुल्फी के सांचों को उस बर्तन में रख दें

15 से 20 मिनट में आपकी कुल्फी बनकर तैयार है