बिना AC के कमरा ठंडा कैसे करें? अपनाएं ये 5 तरीके

चिलचिलाती और चिपचिपाती गर्मी का दौर शुरू हो चुका है, तापमान लगातार बढ़ रहा है

कई लोग AC चलाना नहीं चाहते, कुछ घरों में AC नहीं होता.

अगर आप कुछ टिप्स फॉलो करेंगे तो कमरा बिल्कुल ठंडा हो जाएगा, जैसे कि एसी चल रहा हो।

घर में लगे एग्जॉस्ट का सही तरीके से इस्तेमाल करना सीखें. ये अंदर की गर्म हवा को बाहर फेंक देते हैं और घर को ठंडा रखते हैं।

रात के समय खिड़की की ओर रखा टेबल फैन चला लें, इससे बाहर की ठंडी हवा अंदर आएगी।

बाजार से चूना लाकर अपने घर की छत पर लगाएं। हाँ, पूरी छत पर। इसके लिए बाजार से चूना और फेविकोल ले आएं।

आप चाहें तो छत पर थर्मोकोल की पूरी शीट बिछाकर छत को धूप और गर्मी से बचा सकते हैं।

इससे छत से गर्मी निकल जाएगी और रात में छत का पंखा चलेगा।

रात को कमरे में किसी बर्तन में बर्फ रखें,कुछ ही मिनटों में कमरे का तापमान कम होने लगेगा।

कूलर की पानी की टंकी में कुछ बर्फ के टुकड़े डालें,इससे आपका कूलर एसी की तरह काम करेगा।