पाकिस्तान बनते हुए जिन्ना ने भारत से कितने पैसे और चीजें ली?

मोहम्मद अली जिन्ना को पाकिस्तान में क़ायदे-आज़म कहा जाता था और आज भी इसी नाम से जाना जाता है

आम पाकिस्तानी उन्हें बाबा-ए-क़ौम कहकर बड़े सम्मान से याद करता है.

लेकिन क्या आप जानते है जब भारत और पाकिस्तान का बटंवारा हुआ था तब पाकिस्तान को  कितने पैसे दिए गए थे

सूत्रों से इन्हीं  सवालों के कुछ जवाब मिले है।  चलिए जानते है

आजादी से करीब डेढ़ महीना पहले जिन्ना भारत में अपनी संपत्तियों को लेकर चिंतित भी थे.

15 अगस्त, 1947 से कुछ दिनों पहले जिन्ना ने अपने बैंक से सभी पैसे निकाल लिए थे

भारत में उसने कुछ नहीं छोड़ा था सिवाए एक कोठी के जोकि मुंबई में है

कुछ बैंक में पैसे उन्होंने अपने दूसरे बैंकों में भिजवा दिए थे,  लेकिन जिन्ना की मुंबई में एक कोठी है जिसे वो बेच नही सके

अंग्रेजों के जमाने के वो सबसे अमीर वकील थे सबसे ज्यादा मोटी रकम वो लेते थे

भारत के बैंकों में जिन्ना के उस समय  सात लाख 97 हजार 107 रुपए थे

भारत -पाक के बटंवारे के दौरान  पाकिस्तान को ब्रिटिश भारत की संपत्ति और देनदारियों का 17.5 प्रतिशत हिस्सा मिला था

बटंवारे के दौरान भारत के पास  करीब 400 करोड़ रुपये थे और  पाक के हिस्से में 75 करोड़ रुपये आए

सूत्रों  से मिली जानकारी के अनुसार,  भारत ने वादे के तहत 15 अगस्त, 1947 को पाकिस्तान को 20 करोड़ रुपये दिए थे