पाकिस्तान के सबसे अमीर इंसान का घर कैसा है, आज देख लो

मुकेश अंबानी का घर 'एंटीलिया' दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक है।

जिसकी अनुमानित कीमत 15,000 करोड़ रुपये है।

पाकिस्तान का सबसे महंगा घर इस्लामाबाद के गुलबर्ग इलाके में स्थित 'रॉयल पैलेस हाउस' है।

रॉयल पैलेस हाउस करीब 10 कनाल क्षेत्र में फैला हुआ है।

इस घर की कीमत लगभग 125 करोड़ पाकिस्तानी रुपये है।

रॉयल पैलेस हाउस में 10 बेडरूम, 10 बाथरूम, बड़ा गार्डन, जिम, लाउंज एरिया, थिएटर और स्विमिंग पूल है।

इसके गार्डन एरिया में लगे ताड़ के पेड़ अमेरिका से मंगवाए गए हैं।

हवेली के फैंसी लाइट पोल मोरक्को से लाए गए हैं।

रॉयल पैलेस हाउस की भव्यता और सुविधाओं के कारण इसे पाकिस्तान का सबसे कीमती घर माना जाता है।