सांप से सांप के जहर की दवा कैसे बनती है?

आपने अक्सर सुना होगा की सांप के काट का इलाज सांप का जहर ही होता है

क्या आप जानते हैं सांप से सांप के जहर की दवाई कैसे बनाई जाती है

सांप काटने पर व्यक्ति को एंटीवेनम दिया जाता है, जो सांप के जहर का इलाज करता है

एंटीवेनम सांप के जहर से ही तैयार किया जाता है

इसके लिए, घोड़े और भेड़ों के शरीर में सांप के जहर को इंजेक्ट किया जाता है

धीरे धीरे जहर को इंजेक्ट करने  की मात्रा बढ़ा दी जाती है

इन जानवरों को सांप के जहर के साथ इम्युनिटी डेवलप की जाती है

जब इन जानवरों की इम्युनिटी बन जाती है, तो उनके शरीर से एंटीवेनम बनाया जाता है

एंटीवेनम को प्योरिफाई करके उसमें से जहर हटाया जाता है

इसे सांप काटने पर व्यक्ति को इंजेक्शन के रूप में दिया जाता है, जो उनकी जान को बचाता है